समय की मार- भाग दो
दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस कहानी के दूसरे अध्याय में, पर आगे बढ़ने से पहले क्यों न पिछले भाग पर एक नज़र दौड़ाई जाए।
भाग एक में हमने देखा कि चंद्रभान जी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला अपने बच्चों के साथ जीवन व्यापन कर रहे थे,इसी दौरान चंद्रभान जी की फैक्ट्री में आग लग जाती है जिसके चलते चंद्रभान जी को भारी नुक्सान झेलना पड़ता है। इस हादसे के तुरंत बाद चंद्रभान जी को दिल का दौरा पड़ता है और इलाज के बाद उन्हें घर लाया जाता है। अब चलते हैं आगे ---
तो डाक्टरों के सुझाव अनुसार सब कुछ सामान्य चल...
भाग एक में हमने देखा कि चंद्रभान जी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला अपने बच्चों के साथ जीवन व्यापन कर रहे थे,इसी दौरान चंद्रभान जी की फैक्ट्री में आग लग जाती है जिसके चलते चंद्रभान जी को भारी नुक्सान झेलना पड़ता है। इस हादसे के तुरंत बाद चंद्रभान जी को दिल का दौरा पड़ता है और इलाज के बाद उन्हें घर लाया जाता है। अब चलते हैं आगे ---
तो डाक्टरों के सुझाव अनुसार सब कुछ सामान्य चल...