...

6 views

उम्मीद
एक भिखारी था वैसे तो वह किसी से मांग कर नही खाता था परन्तु कुछ मजबूरियों की वजह से उसकी ऐसी हालत हुई थी पर एक घर के बाहर वह अक्सर जा कर बैठ जाता पता नही क्यों उसे उस घर से एक अपनापन महसूस होता था, वह उस घर के दरवाजे बैठ कर उस घर के मालिक को ढेरो दुआएं देता प्रेम जताता मानो उस घर से उसका कोई रिश्ता हो ,उस घर के बाहर बैठ कर वो अपने सारे तकलीफ भूल जाता था न जाने क्यों उसे ऐसा लगता था कि उस घर का मालिक बहुत अच्छा है वह उसकी उसकी परेशानी को समझेगा और वह भिखारी उस घर के दरवाजे दिन रात बैठ के कुछ मिलने की उम्मीद करता रहता,

शुरू के कुछ दिन तो उसे उस घर से कुछ रुखा सूखा खाना मिला पर धीरे धीरे ये सिलसिला भी बंद होने लगा ,और जैसे ही वो भिखारी उस घर के दरवाजे...