...

0 views

सेकंडों में जीवन मुक्ति :-
सेकंड में 'जीवनमुक्ति' कैसे मिल जाती है इसके लिए राजा जनक का मिसाल दिया जाता है। इतिहास साक्षी है कि इसके अलावा भी बहुत सारी मिसालें ऐसी मिलती हैं, जहां कोई एक बात दिल को तीर की तरह लगी और कठोर ह्रदय परिवर्तन हो गया। ज्ञान की किसी पॉइंट ने ऐसा टच किया जो बड़े से बड़ा विकारी भी सुसंस्कारी बन गया और उसने इतिहास रच डाला। संत तुलसीदास का ही मिसाल ले लेते हैं। उनके जीवन की उस एक घटना का यहां संक्षेप में उल्लेख करते हैं जिसने उन्हें...