...

9 views

gangs of bhandarapur part 4
Part 4...भंडारा पुर में आज बड़ा तनाव भरा माहौल था..
गांव में पुलिस की गाड़ियां और मीडिया की मौजूदगी ज्यादा होने के कारण गांव वाले सकते में थे ..

मुंबई से खास एक क्राइम ब्रांच की टीम भी आई हुई थी उनके ऑफिसर हेड जाट साहब काफी गुस्से में भी थे और कोई फाइल देखकर हंसी भी आ रही थी, उनकी सहायक अनु जी का भी यही हाल था
यह सब कैसे हुआ यह वह देखकर गुस्सा भी आ रहा था और हंसी भी..
दरअसल हुआ यूं था कि स्पेक्टर अथर्व और सूजी ने मिलकर जो कारनामा किया यह सब उसी का किया धरा था..जावेद और मनु की खाना चुराने वाली गैंग को पकड़ने के लिए जो जाल बिछाया गया था उसमें उन्होंने गांव के सबसे अमीर और सरपंच रह चुके मोहित ठाकुर को राजी कर उनके बेटे की शादी की झूठी अफवाह फैला दी...

: शादी की सारी तैयारियां कर दी गई थी ताकि जावेद और मनु की खाना चुराने वाली गैंग को यह बात पता चल सके और जब वह खाना चुराने आए तो उन्हें रंगे हाथों पकड़ा जा सके..
पर झूठ मूठ की शादी में एक अलग ही कारनामा हो गया ...शादी वाले दिन अथर्व ने सबको अपना अपना रोल समझाया और सूजी की तरफ देखकर इंस्पेक्टर अथर्व मन ही मन मुस्कुरा रहा था..
इंस्पेक्टर अथर्व और सूजी ने मिलकर मुखिया मोहित ठाकुर को समझाया कि वह अपने घर के जेवर और पैसे कहां रखते हैं उन्हें दिखाने को कहा ताकि उसकी सुरक्षा भी की जा सके..
ठाकुर मोहित ने अथर्व को अपनी सारी तिजोरी और तहखाने के बारे में जानकारी दे दी ...

शादी के दिन बहुत इंतजार करने पर भी जब कोई खबर नहीं लगी जावेद और मनु के गैंग की तो ठाकुर मोहित ने अथर्व और सूजी को सूचना देने की कोशिश की किंतु अथर्व का कोई पता थान सूजी का ...जैसे ही अथर्व और सूजी को ढूंढना शुरू किया तो गांव वालों के पैरों तले जमीन निकल गई ना सूजी मिल रही थी ना अथर्व ...
और ना ही ठाकुर मोहित की तिजोरी में रखा हुआ सोना और पैसा ...
खाली तिजोरी देखकर ठाकुर मोहित वहीं बेहोश हो गए .
पुलिस और मीडिया से चुप कर गांव से बहुत दूर अथर्व और सूजी दोनों हंस रहे थे उन्होंने एक बड़ा हाथ मारा था.......जैसे ही ठाकुर मोहित को होश आता है उसने सारी बात क्राइम ब्रांच के ऑफिसर जाट साहब और उनकी सहायक अनु को बताई....जाट साहब ने उन्हें कहा कि यह एक और गैंग है सूजी और अथर्व की जो शादियों में से गहने और जेवर चुराते हैं अथर्व ने आपके गांव की लड़की के साथ मिलकर आपको चूना लगाया है...

आगे कहानी और भी दिलचस्प होती जा रही थी..
बने रहिए साथ अगले part में.....
© y2j