...

19 views

आज मेला हैप्पी वाला जनम दिन है
नन्हे नन्हे से हाथ, छोटे छोटे से पैर
तोतली सी जुबान और प्यारे प्यारे रंग बिरंगे रंगीन से कपड़ों में
मुस्कुराते खिलखिलाते बच्चे 🧑‍🤝‍🧑👯‍♀️
किसे पसंद नही आते...ऐसा लगता है मानो किसी बगीचे के खूबसूरत फूल हो 🌷🌳
जन्म से ही मासूम से शैतान होते हैं
ये बच्चे 🤡👻
कुछ बच्चे तो दिन भर सो कर पूरी रात जाग कर और घरवालों को जगा कर बिताते हैं असल में रात के वक्त उनका Mood खेलने का
हो जाता है 🤗🤗
सच कहूं तो इन बच्चो की इस बदमाशी पर भी प्यार आता है 🥰🥰
जैसे ही करवट लेना शुरू करते हैं कितना भी उन्हे सीधा सुला दो वो करवट ले के ही सोएंगे।...