...

2 views

i love my life,,, #alonebut very happy
चिड़िया जब जीवित रहती हैं , तब वो कीड़े मकोड़े को खाती हैं और जब मर जाती है , तब कीड़े मकोड़े उसको खाते हैं..........

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकती हैं
इसलिए कभी किसी का अपमान मत करों...
कभी किसी को कम मत आँको.....

तुम शक्ति शाली बन सकते हों पर समय तुमसे भी शक्ति शाली हैं.....
एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियां बनाई जा सकती हैं पर एक माचिस की तिली से लाखों पेड़ भी जल सकते हैं.......

कोई चाहें कितना भी महान क्यों न हों जाएं,
पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौक़ा नहीं देती.......

कंठ दिया कोयल को , तो रूप छीन लिया
रूप दिया मोर को,तो इच्छा छीन ली
दी ईच्छा इंसान को, तो संतोष छीन लिया
दिया संतोष संत को,तो संसार छीन लिया......

इंसान दुनियां में तीन चीजों के लिए मेहनत करता हैं..
1.मेरा नाम ऊंचा हों
2. मेरा लिवास अच्छा हों
3. मेरा मकान खूब सूरत हों.....
लेकिन इंसान को मरते ही खुदा उसकी तीन चीज़े सबसे पहले बदल देता हैं....
1.नाम (स्वर्गिय)
2.लिवास (कफ़न)
3. मकान (कब्रिस्तान)

मत करना कभी भी गुरूर अपने आप पर
"ऐ इंसान
खुदा ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया.....

ये ज़िंदगी जैसी भी हैं ,बस एक बार ही मिलती हैं
इसलिए सब के साथ, मिलजुल कर रहो.......

सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाओ
और ख़ुद भी मुस्कुराओ
ख़ुद भी मुस्कुराओ.....
© #shivanyas_thoughts✍️✍️