...

1 views

जहाँ जंगली जानवर इंसानों को खरीदकर खाते है ( भाग - 7 )
बाघ का भी अंदाजा बिल्कुल सही था आगे जाकर शेर एक तीर से दो शिकार जो करने वाला था ।

शेर :- आप सब यही सोच रहे होंगे की मैं अपने जंगल के जानवरो तक को नही छोड़ता तो मैंने इन इंसानो को जिंदा कैसे छोड़ दिया ?

शेर आगे बोलते हुए सही सोच रहे है आप फिर वह शैतानी हँसी-हँसता है । मै पहले इन्हे अकेला ही खाने वाला था फिर मुझे ख्याल आया ।

अरे ! बेचारी मेरी प्रजा भी तो पिछले कुछ महीनो से भूखी घूम रही है । तो क्यों ना आज अपनी भोली-भाली प्रजा का पेट भरा जाए ।

अभी तक जो जंगली जानवर चुपचाप शेर की बात सुन रहे थे, वह अब खुशी से झूम उठते है और इधर-उधर भागने लगते है ।
अपनी खुशी एक-दूसरे को जताने के लिए ।

बाघ जिसको अब जंगली जानवरो पर हँसी आने लगी थी "वह मन ही मन मुस्कुराता है और...