...

9 views

मतलबी दुनिया
मैं क्या लिखूं इस दुनिया
के बारे में
सब अपने अपने विषय
में सोचते हैं
कोई किसी की परवाह
नहीं करता
किसी के दर्द से किसी के
आंसुओ से किसी को
कोई फर्क नहीं पड़ता
मैंने अच्छा बन कर
भी देख लिया यारों
सीधे साधे और अच्छे
लोगों को ये दुनिया
जीने नहीं देती
यहां पर नकाब पहने
लोग मिलते हैं
जो तुम्हारे आने पर
तुम्हारी भलाई और
तुम्हारे जाने पर
वही लोग तुम्हारी
बुराई शुरू कर देते हैं
अगर खुशी चाहते हो तो
लोगों से उम्मीद करना
छोड़ दो
क्यों कि आप जितनी
अधिक लोगों से उम्मीद
रखोगे लोग उतने ही दुख
तुम्हें देते रहेंगे
अपने आप में खुश रहो
खुश होने के लिए कोई
वजह मत ढूंढो
बस बेवजह ही खुश रहो
वही तुम्हारी असली खुशी होगी
मैं मानता हूं आपने भी धोखे
खाये होंगे
अगर वही गम वहीं
दर्द लेकर चलोगे तो जिंदगी
तुम्हें बोझ लगने लगेगी
आप को खुद ही संभलना होगा
अपने लक्ष्य को स्वयं
पाना होगा
हजार मित्र रखने से अच्छा है
केवल दो चार ही मित्र रखें
जो आपको समझें और आप
उन्हें समझें







© Shaayar Satya