...

3 views

अंधविश्वास
आज के समय में जहां लोग इतने विकसित होते हुए भी अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं
हम आपको ले चलते हैं ऐसे ही विदिशा जिले के गुडरिया हवेली गांव में जहां बारिश न होने के कारण टोना टोटका का सहारा लिया जा रहा है
जहां पुराने बुजुर्ग लोगों की कहावत किवदंती को मानकर
मेंढक और मेढ़की का विवाह शिव मंदिर में सारी रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जाता है
वर पक्ष कन्या पक्ष की सारी रस्में निभाई जाती हैं
बराती बनकर आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जाती है
वरमाला का भी आयोजन होता है
सात फेरे की रस्म भी कराई जाती है
उसके बाद ढोल गाने बाजे के साथ शादी संपन्न करते हैं
मेढ़की को मेंढक के साथ विदा कर देते हैं
सहयोग बस बारिश भी हो जाती है
ऐसे ही अंधविश्वासी लोगों की वजह से ही अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है
यहीं पर इस कहानी का समापन होता है
#yourqoute
© Mamta