...

28 views

@#चित्रा - the untold story .........#@
स्टेशन से ट्रेन चली ही थी कि लोग सीट पर बैठ ने के लिए झगड़ ने लगे ।तभी लगभग एक २५ वर्ष की लड़की मेरे सामने वाली सीट पर आकर बैठ गई, बड़ी आंखे , लंबे स्ट्रेट बाल, आंखों पर काले चश्मे , मॉर्डन ड्रेस पहन रखी थी , पहले तो मै सोचने लगा कि शायद यह गलत ट्रेन में चड़ गई है , पर मुझे क्या मेरे लिए तो अच्छा है क्योंकि ऐसे मौके तो हम जैसों को चाहिए । मैं विंडो सीट पर बैठा था । अब मुझे कुछ अच्छा सा लगने लगा ,...