...

3 views

हौसला
अंकुश नाम का एक लड़का था| अंकुश एक अच्छा लड़का था| अंकुश के मम्मी-पापा अंकुश को डांटते थे क्योंकि अंकुश का मन पढ़ाई में नही लगता था ,अंकुश का खेल- कूद में मन लगता था |अंकुश बैडबिंटन का एक अच्छा खिलाड़ी था| अंकुश का एक दोस्त था जिसका नाम राहुल था| राहुल अपनी क्लास का टॉपर था |राहुल हमेशा अंकुश पर हस्ता था की अंकुश पढ़ाई में अच्छा नहीं है | और अंकुश की क्लास टीचर भी अंकुश को डांटती थी | और उसको खेल-कूद में बढ़ावा नही देती थी | अंकुश के एक अंकल थे वो अंकल अंकुश को खेल-कूद में बढ़ावा देते थे ,उन्होंने अंकुश के टैलेंट को समझा और अंकुश को बैडबिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने की सलाह दी| और अंकुश ने प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्वप्रथम स्थान को प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया| लेकिन एक दिन अंकुश अपने पापा के फैक्ट्री में गया उसने वहा कई मशीन देखी,अंकुश एक मशीन को हात लगाकर देख रहा था अचानक उस मशीन की तकनीकी खराबी के कारण मशीन के ब्लेड से अंकुश का हात कट गया |अंकुश के पापा अंकुश को तुरंत अस्पताल ले गए |अंकुश को डॉक्टर ने ठीक किया डॉक्टर ने अंकुश के पापा को कहा की अंकुश को होश आ गया है| अंकुश को रेस्ट करना बहुत जरूरी है कम से कम तीन महीने|अब आप अंकुश को घर ले जा सकते है| अंकुश के पापा अंकुश को घर लेकर आते है | अंकुश को अपने कमरे में आराम करते हुए लगभग तीन महीने हो चुके थे अंकुश अब ठीक हो गया था लेकिन अंकुश इस एक्सीडेंट में अपना हात गवा चुका था | फिर भी अंकुश ने अपने हौसले को टूटने नही दिया|अंकुश जब घर से भार निकलता था तब उसके दोस्त अंकुश को चिढ़ाते थे फिर अंकुश ने इन सब बातो पर ध्यान न देकर,अपनी दौड़ की प्रैक्टिस करता था अंकुश ने बहुत मेहनत की दौड़ के लिए और अपनी मम्मी से पूछकर दौड़ प्रतियोगिता में उसने भाग ली और अपनी कड़ी मेहनत से स्टेट लेवल पर पहुंच गया और अंकुश को स्टेट लेवल में सर्वप्रथम आने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया| और सरकार ने अंकुश के पढ़ाई के लिए अंकुश को स्कॉलरशिप दिया | अंकुश के मम्मी-पापा अंकुश को बोलते है की बेटा 'हमे माफ करना हम तुम्हारी भावनाओ को समझ नही पाए'|

सीख:
(हमे अपने हौसले को कभी टूटने नही देना चाहिए और मां बाप को अपने बच्चे की भावनाओ को समझना चाहिए|)

© mir azad