#जंगल मैं मुसीबत
सुदीप ने गुस्से से रवि को फटकार लगाई, "मैंने कहा था स्पेयर टायर चेक करवा लेना निकलने से पहले, लेकिन तुम को तो बस हर बात मज़ाक लगती है।" घने जंगल के बीच खड़ी गाड़ी के अंदर गर्मी और बेचैनी का माहौल था। रवि शर्मिंदगी से अपना सिर झुकाए बैठा था।
"उफ्फ, नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा," सुदीप ने उम्मीद से आसपास देखा। टूटी हुई शाखाओं और सूखे पत्तों से भरी जंगल की राह उनके सामने...
"उफ्फ, नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा," सुदीप ने उम्मीद से आसपास देखा। टूटी हुई शाखाओं और सूखे पत्तों से भरी जंगल की राह उनके सामने...