...

5 views

मासूमियत और मासूम लोग 😊
क्या जुबां में मिठास रखना जरुरी हैं?क्या ख़ुद को अच्छा कहलाना जरुरी हैं?
क्या दर्द देने वालों को माफ़ करना जरुरी हैं?

इतनी मासूमियत होना क्या जरुरी हैं?

सवाल बहुत हैं पर कुछ जवाब सुनते जाओ इतने मासूम क्यों हो यें भी तो मुझे बाताओ।

क्यों करते हो हो इंतजार इस बात का की तुम्हारी मासूमियत का फायदा उठाया जाए।

ख़ुद के लिए आवाज़ बुलंद रखो धोकेबाजों से सावधान रहो।
जरुरी नहीं तुम ऐसे लोगों के लिए जुबां में मिठास रखो।

उन्हें इतना बता दो की अपने काम से काम रखो।

क्या दर्द देने की साज़िश करने वाला भला था, इतना मासूम होना जरुरी नहीं की गुनाह पर गुनाह लोग करते जाए और बस तुम माफ़ करते रहो।

जमाना बदल गया हैं यें बिल्कुल झूठ हैं जमाना हमेशा से ऐसा था बस दौर बदला हैं, इंसान कल भी धोकेबाज था और आज भी हैं।

मासूम और मासूमियत भी थीं और रौंद दिए जाते थे ईमानदार लोग तब भी और अब भी, जमाना भी क्या कभी बदला हैं।

जिंदगी को अगर सच में जीना चाहते हो तो मासूम ना रहो कब कौन फायदा उठा ले यें नहीं पता।

बात यहाँ इश्क मोह्हबत में धोका खाने की नहीं हो रहीं।

बात तो तुम्हारे जीवन को कुचल देने वालों की हैं गुनाह के लिए तुम माफ़ ना करना, कर ख़ुद की फ़िक्र इतनी की बुलंद तू आवाज़ रखना।

जीवन नहीं मिला और के लिए तुझे तुझ जैसे भी तो दुनिया में हैं उनका ख्याल कर, अच्छे बुरे लोगों की ज़रा तू पहचान कर।

अच्छे हो यें बस अच्छे ही कहते हैं यहाँ तो बुरे लोगों ने हमेशा अच्छे सच्चे लोगों से ईर्ष्या रखी हैं।
सच्चे अनुभवों से लिख रहीं बातें मेरी झूठी नहीं, इससे पहले जिंदगी बेरंग लगने लगे सावधान हो जा, साजिशों में तू कभी फस ना सके ख़ुद को इतना आबाद बना, दोस्त तेरा बस तू ही हैं इससे सच्चा दोस्त मिलेगा नहीं।


दिल दिमाग़ एक ही होता हैं बस अच्छी बुरी नियत का फर्क होता हैं।

कुछ लोग सीधे होते हैं चलकियां नहीं जानते तो लोग कह देते हैं, दिल से सोचता हैं और दिल से सोचने वाले
बेवकुफ़ होते हैं।

यकीन करो तेरी मासूमियत में बस ज़रा सा परख करने का हुनर मिल जाये तो तू इंसान ऐसा अजब हो जाए।


फिर देख कैसे साजिशे और बेज़्ज़ती करने वाले के दिन फिराते हैं कैसे फिर अपने ही खोदे गड्ढे में वो गिरते हैं।

चलो मासूम अब बनकर नहीं रहना हैं आज इतना ही हैं और अदब से तुझसे कहना हैं ख्याल रख अपना यें दोस्त क्योंकि मासूम लोग हीरों से भी ज्यादा कीमती का गहना हैं।

✍️😊
© Aarti kumari singh