...

11 views

‼️वो अमावस की काली रात‼️
#WritcoStoryPrompt42
#‼️वो अमावस की काली रात:- निखिल ठाकुर
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
कहते हैं इस धरा पे मनुष्य के अलावा अन्य भी प्राणी मजूद है .....इस ब्रह्माण्ड में अनेक प्रकार की अदृश्य शक्तियां विचरण करती है ....और इन्हीं अदृश्यों शक्तियों को कुछ ही लोग अपनी आँखों से देख पाते है और कुछ ऐसे ही भी लोग होते है जो इन अदृश्य शक्तियों को अपने वश में करके उनसे मनचाह काम कराते ....ब्रह्माण्ड के अनगिनत रहस्यों को समझना बहुत मुश्किल सा है ,....
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
जरा सोचिये क्या होगा तब जब ये अदृश्य शक्तियां आपको दिखाई देने लगे और आपकी जिन्दगी के साथ खिलबाड करें .....मेरी आज की कहानी ही कुछ ऐसी ही है....बृजू के जीवन का वह खतरनातक डरावना दशहत से भरा हुआ अमावस की काली रात का सच ...............

बृजू का जीवन बिल्कुल ठीक ठाक से चल रहा था ...उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे पाटिलपुर गाँव के नदी के किनारे पे एक छोटी सी झोंपड़ी में रहते है .....पंद्रह दिन से पहले तक बृजू और उसकी पत्नी का गृहस्थी जीवन आनन्द से गुजर रहा था ....बृजू मजदूरदारी करके दो चार पैसे कमाकर अपने परिवार को पालन पोषण कर रहा था ....आखिर पंद्रह दिन के बाद अमावस्या की रात को ऐसा क्या हुआ कि उसका हंसता खेलता परिवार बिल्कुल तहस नहस सा होके रह गया ....आखिर ऐसा क्या है पाटिलपुर के अमावस्या की काली रात का रहस्य जिसके बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहता था.......आखिर क्यों लोग अमावस्या के काली रात को उस पीपल वृक्ष वाले सुनसान एकांत रास्ते जाते नहीं .......
बहुत से सवाल थे विक्रांत के मन में और जबाव कुछ भी नहीं .....विक्रांत एक पैरानार्मल रिसर्चर था .....परंतु पाटिलपुर के अनोख रहस्य को जानने हेतु वो पाटिलपुर गाँव में आया था .....और जब उसे पता चला कि बृजू की हालत के बारे में तो वह उसके घर अन्य लोंगों के साथ बृजू को देखने गया था....विक्रांत को पाटिलपुर आये अभी तीन महीने ही हुये थे अभी तक उसे किसी भी तरह की पैरानार्मल एक्टीवीटी का एहसास नहीं हुआ था पाटिलपुर में ....,परंतु बृजू की हालात देखकर वह हैरान सा था ....बृजू के घर में ही उसे बहुत ही नकारत्मक शक्ति के होने के एहसास हो रहे थे ....यह एहसास तो विक्रांत के जीवन में बहुत सी अलग तरीके का था ....क्योंकि आजतक विक्रांत ने जितनी भी प्रकार की पैरानार्मल एक्टिवीटी वाले केस किये थे वे सब तो सामान्य आत्मायें थी ...........परंतु यह शक्ति उन सबसे अधिक ताकतवर थी ।
विक्रांत के जीवन में एक बहुत डरावना और दहशत वाला केस था क्योंकि जो सबकुछ बृजू के साथ हुआ वो अपने आपमें ही अत्याधिक डरावना था .....विक्रांत यह जानने के पीछे लगा की बृजु के साथ यह सब आखिर क्यों हुआ और यह दुष्टात्मा बृजु और उसके परिवार के पीछे क्यों पड़ी है...क्योंकि उसके हंसते खेलते जीवन को नरकतुल्य बना दिया है .....
विक्रांत इस रहस्य को जानने के लिए गाँव वालों से सबकुछ पुछने की कोशिस कर रहा था ...परंतु कोई भी गाँव वाले विक्रांत को कुछ भी बताने से मना करते जा रहे थे ......विक्रांत को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि वह अब क्या करें क्या ना करें किस तरह से इस आत्मा को बृजु के शरीर व उसके घर परिवार से दूर करें .....
क्रमश:--
निखिल ठाकुर
© Nikhilthakur