खूबसूरत पल गाँव मे
वैसे मुझे लिखना पसंद है मगर किस पर लिखूँ ये समझ नहीं आया .फिर वो खूबसूरत समय याद आया ! जब मैं अपनी शादी के तीन साल बाद पहली बार अपने गाँव यानि अपने ससुराल कुंजा गई। वैसे तो मैंने गाँव अपने बचपन मैं ही देखा है! फिर कभी मौका नहीं मिला जानें को! फिर इतने सालों बाद गई गाँव वो भी अपने ससुराल, वैसे तो मुझे बस मे जाना अच्छी नहीं लगती है फिर भी उस दिन खूबसूरत गाँव को देखने के लिये मैं उस दिन बस मैं बैठ गई !और निकल गई एक खूबसूरत...