...

2 views

Om the trader the airtst
Frame 01
हेलो दोस्तों मेरी कहानी सिंपल सी लगती है, पर शायद है नहीं इतनी ,आज 12 मार्च 2024 है ,5 अक्टूबर 2021 से मेरी यह कहानी शुरू हुई थी ,मेरी एक टैटू की शॉप है, छोटी सी उसके पास में ही एक कपड़े वाले की शॉप है ,उसने ही मुझे जीरोधा का बताया था ,5 अक्टूबर 2021 से 12 मार्च 2024 तक मैं टोटल 23 लाख के नुकसान में हूं ,अब समझ ही नहीं आ रहा है ,कि यह सब हुआ कैसे जब मैं महाकाल से प्रार्थना करने गया मैंने उससे पूछा कि मैं इतनी मेहनत करता हूं, फिर भी मैं अन सक्सेस क्यों हूं !
तो उसने मुझसे पूछा तू खुद से पूछ क्या तूने बाकी मेहनत की है क्या तूने वाकई परिश्रम किया है अगर किया है तो मुझे बताओ
1@तूने कितनी बार अपने सेटअप का वेट किया है मेरा जवाब था शायद ही एक परसेंट भी नहीं
2@ तूने कितनी बार स्टॉप लॉस लगाया है मेरा जवाब था आज तक तो कभी नहीं मतलब 23 लाख के लॉस पर पहुंच गया और स्टॉपलॉस कभी नहीं लगाया
3@ तूने कभी उसका सम्मान किया है जो तुझे दे दिया गया है मेरा जवाब था कभी नहीं
4@ क्या तूने कभी मनी मैनेजमेंट किया मेरा जवाब था कभी नहीं
5@ क्या तूने कभी रिस्क रिवॉर्ड को फॉलो किया मेरा जवाब था कभी नहीं
6@ क्या तूने कभी अपनी लिमिट देखि कि मैं 1 लाख से ज्यादा नहीं हारूंगा 2 लाख से ज्यादा नहीं हारूंगा 3 लाख से ज्यादा नहीं हारूंगा कभी भी तूने तय की अपनी लिमिट मेरा जवाब था कभी नहीं की...........
13,03,2024 Wednesday
कल के दिन कुछ खास हुआ नहीं ट्रेडिंग में,
क्योंकि मुझे काम करने के लिए जाना था,
तो मैं बस एक ट्रेड ली थी, उसमें से भी मैं, बस तुरंत निकल गया था, उसके बाद दिनभर कोई ट्रेड नहीं ली थी, दिन मेरा पॉजिटिव ही रहा.
14,03,2024 Thursday
आज 9:51 पर पहले एंट्री ली थी, और उसे एंट्री से एग्जिट हुए बिल्कुल लास्ट में, 1437 के नुकसान में,
9:51 पर नहीं बन रही थी ,एंट्री तूने वेट नहीं किया,
आज मेरे पास सेटअप बहुत अच्छा था, पर मुझे इंतजार ही नहीं हो रहा था, अगर मैं थोड़ा वेट करता , तो बहुत प्रॉपर सेटअप के साथ बैठता, पर ऐसा कब तक चलेगा ,आज तूने तेरे सभी रूल्स में से कोई भी रूल फॉलो नहीं किया,
* शायद यही कारण है कि हर कोई ट्रेडर नहीं बन सकता, बहुत धैर्य और आत्मविश्वास की जरूरत पड़ती है.*
पर आज तो उसकी कृपा हो गई आज भी पॉजिटिव भी दिन रहा, कल मैं अपने रूल्स जरूर फॉलो करुंगा,
15,03,2024 Friday
दिन तो अच्छा रहा , पर मैंने कई रूल तोड़े,
सबसे खतरनाक वाला रूल जो तोड़ा वह था ,वेट न करना सेटअप का वेट न करना, पर मैं एक रूल मान रहा हूं, कि मेरे लिए ट्रेडिंग बाजार 9:30 बजे ओपन होता है, उससे पहले मैं लैपटॉप ओपन ही नहीं करता हूं, अब मुझे कैंडल के अपोजिट कलर में एंट्री नहीं लेना है 15 मिनट वाली ,और सेटअप का वेट करना है, हर हाल में इन रूल्स को फॉलो करना सीखना पड़ेगा नहीं तो अभी तो 3:30 साल हुए हैं ,ज्यादा भी हो सकते हैं,
22,03,2024 friday
हेलो दोस्तों , आज का दिन तो बहुत खराब गया,
उसमें गलती मेरी ही है,
पिछले 2 वीक से केवल कल गुरुवार और आज शुक्रवार को मैंने खुद की बैंड बजाई है कल गुरुवार जबरदस्ती में नेचुरल गैस में घुस गया जबकि उसकी एक्सपायरी थी और 5000 की मां बहन कर दी और आज बढ़िया सुबह 1400 प्लस में था और 20000 अकाउंट में थे फिर भी बात करते-करते किसी से झगड़ा करते-करते गांव वालों से एक फुट साइड का ट्रेड डाल गया वह भी 10 लौट का सेंसेक्स का जिसकी आज एक्सपायरी थी और सीधे 18000 उड़ा दिए अब बच्चा बाबा जी का घंटा, उसमें भी मुझे शबरी नहीं थी नेचुरल गैस में फिर घुस गया मां बहन करने के लिए और अभी ₹600 लॉस दिख रहा है
#####&&&& मेरी गलतियां जो मैंने अभी तक नहीं सुधरी
1- सेटअप का वेट नहीं करना आज भी मेरा सेटअप ऊपर की साइड था और मैं नीचे की साइड घुस गया
2- गलत गुस्सा तो निकालना नहीं ❌ स्टॉप लॉस तो लगते ही नहीं भाई साहब कभी अगर स्टॉप लॉस लगा लेते तो छोटे से स्टॉप लॉस में बच जाता
3- तीसरा लोट साइज सीधे 10 लौट से घुस गए इतना ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस ले ली मार्केट में मेरी अच्छे से ले ली लपक लपक के ले लिए
4-
31,03,2024:-
आज लग रहा है दोस्तों पैसा बहुत अहमियत बहुत अहमियत रखता है आज जब क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है 28787 रुपए का क्रेडिट कार्ड का बिल है 4 अप्रैल ड्यू डेट है और मुझको लग रहा है कैसे भरा पाऊंगा मैं सब दूर से पैसे ढूंढ ढूंढ के इकट्ठे करने पड़ रहे हैं गौरव से पहले भी ₹20000 लेकर बैठा हूं
*बाइफ की जैकेट की चेन नहीं सही करवाई है वह कुछ बोलती नहीं बेचारी दो हफ्ते से ज्यादा हो गया*

Frame 02:-
इधर जब मैं बहुत ज्यादा दुखी होता हूं तो मैं अपनी सिस्टर से बात करने की कोशिश करता हूं दो-चार बार तो कि उसने पांच बार की मैं उसको मेरा दुख बता भी नहीं सकता कि मैं क्यों दुखी हूं क्यों परेशान हूं पर उसका भी यह कहना रहता है कि तू मेरा दिमाग मत खाया कर क्या कहूं मैं परिवार में बात भी नहीं सकता कि मैं इतना नुकसान करके बैठा हूं बस अंदर ही अंदर घूटन ही घुटन होती रहती है
Frame 03:-
फ्रेम 3 में है मेरी वाइफ, अच्छी है दोस्तों बहुत अच्छी है,
अभी शायद एक हफ्ते से ज्यादा हो गया ,उसकी मोती पहने हुए वाली रिंग टूट गई ,बस एक बार बोला था उसने ,कि यह टूट रही है ,फिर अब टूट गई तो उसने बोला भी नहीं, कि इसको सही करवा दो,
चावल खत्म हो गए हैं दो-तीन दिन से, जबकि उसको चावल बहुत पसंद है, पर कोई ज़िद नहीं करती,

© All Rights Reserved