...

8 views

आसक्ति


बहुत सारी समस्याएं बस इस लिए हैं की हमें बहुत सारी चीजों से बहुत आसक्ति है,इसे आप माने या न माने ये सच है।
हमें अपने आसपास के लोगों जगहों रास्तों हर जिच से इतना जुड़ाव है की हम अलग होने का सोच भी नही पाते पर जब एक दिन अलगाव आता है जो की प्रकृति का नियम है तो हममें से बहुत से लोग नही अपना पाते इस अलगाव को।
बचपन से सुनते आई हूं
"दूर के ढोल सुहाने "
और ये सच है।
दूर से हमें चीजें बहुत अच्छी लगती हैं,
दूर से ट्रैफिक हो या पहाड़ सब अच्छा लगता है।
क्योंकि उससे जुड़ी समस्याएं हमारी नहीं होती।
दूरी का कतई ये मतलब नहीं की आप जिंदगी और लोगों से नीरस हो जाएं।
दूरी से मतलब है मोह मुक्त होना ।
जिसदिन आप ये दूरी अपनेआप से करना सीख लेंगे।
सब बहुत खूबसूरत हो जायेगा।
बिलकुल अमलताश के पीले फूलों की तरह।
या फिर टेसू के सूखे डाली पर टगे हल्के नारंगी रंग की तरह।
एकदम ताजा लगेगा सब कुछ बारिश के बाद दिखने वाले जंगल की हरियाली की तरह।

थोड़ा दूरी भी जरूरी है
जिंदगी को समझने की जगह बेहतर जीने के लिए

#इश्क
#जरूरी
© life🧬