...

25 views

भगवान की खोज
प्रस्तावना - इस लघु कथा का शीर्षक
"भगवान की खोज हैं" जिसमें भगवान के छोटे से, प्यारे से रूप की बात की गई हैं 🙈
........................................................................
अक्सर, भगवान को मंदिर, मस्ज्जिद, गुरूद्वारा और चर्च में खोजा जाता है और साथ ही यह प्रतिती की जाती है कि ईश्वर, अल्लाह, वाहेगुरू और जीजश वही होते हैं! अब भगवान की वहाँ उपास्थि का पता लागाना तो थोड़ा मुश्किल है क्योंकि वह उत्तर तो देते ही नहीं,पर वह हर देश, हर राज्य, हर शहर, हर गांव, हर गली-मोहल्ले और हर घर एवं अस्पताल में एक
"नवजात शिशु "के रूप में उपस्तिथि दे ही देते हैं! जो कभी हसकर,
खिल- खिला कर, हमारे चहरे पर मुस्कान ला देते है तो कभी अपनी अलग ही भाषा में हम से बात करते हैं! तो कभी किसी ना किसी रूप में हमे अशीर्वाद दे देते हैं!
सायद इसीलिए कन्या भोजन भी कराया जाता हैं 🙏🤔!