...

3 views

जहाँ जंगली जानवर इंसानों को खरीद के खाते है ( भाग - 4 )
पूरे गाँव में खौफ फैल चुका था । लोगो ने अपने घरो से निकलना छोड़ दिया था । अगर किसी को बाहर जाना भी होता था, तो वह सब एक साथ जाने लगे थे वो भी तब-जब बाहर जाना बहुत ज्यादा जरूरी हो ।

जंगल के उस रास्ते पर भी पुलिस तैनात कर दी गई थी । लेकिन आज वहां किसी का भी शिकार नही होने वाला था, क्योंकि वह सभी जानवर तो जंगल की सभा में बैठे थे ।

वही दूसरी ओर नील शेर को हैरानी से देख रहा होता है की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है ? पहले मैंने कभी किसी जानवर को बात करते हुए नही देखा था, पर यहां तो सभी जानवर बात कर रहे थे ।

यह सब देख कर नील घबरा जाता है और उसके मन में कई सवाल चलने लगते हैं  की आखिर ये सब कैसे और क्यों हो रहा है ?

इस तरह हमको पिंजरे में कैद करना वो...