school वाला love part -2
पिछले वाले में आपने पढ़ा की आकाश ने sanaya को परेशान करने के लिए उसके पैर में अपना पैर लगाकर दिया tha, अब आकाश आशीष की बातों को सोचते हुए जा ही रहा था की उसे पता ही नहीं चला की आगे सीढ़ी है और उसका पैर परने ही वाला था की sanaya ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसने आकाश को बचा लिया, आकाश thanks बोलना चाहा पर वो बिना कुछ बोले या उसके बात का जवाब दिए बिना ही वो...