...

43 views

JAANI.....❤️(my best enemy...2321🥀)
DATE - 9 JUNE ,2021
TIME - 11:00 AM
DAY - WEDNESDAY

Hii....Jaani 😊❣️ sorry my dear...😟...thoda late ho gya.., MISS YOU 😞 " मैं वक्त के सही होने का Wait कर रही थी ...,पता नहीं कब ? इस बेरहम वक्त ने मुझे बेवजह किन उलझनो में इतना Busy ..बना दिया...!!" बहुत बुरा लगता है ना ? जब हमारी कोई गलती नहीं होती और बिना कुछ कसूर किए कोई इंसान हमें Ignore करें 😔 yarr....क्यों होता है ऐसा ? जो लोग अपनी life में बिल्कुल खुश नहीं है ....वह पता नहीं क्यों "खुशी "को तलाश करना ही बंद कर देते हैं ..😒 "" जरूरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो ...❤️कभी-कभी अनजान रिश्तो के लिए भी मन बेचैन हो जाता है 😞😞.....!!"" पता है Jaani ....कभी-कभी ना हम किसी को पहचानने में बहुत बड़ी गलती कर देते हैं ! yarr .....जरूरी नहीं होता हर कोई एक जैसा हो, या सबकी thinking same ही हो ....!! हां ...यह हो सकता है ,कि किसी को समझने या उसे जानने में हम थोड़ा ज्यादा वक्त लगा देते हैं ....But time आने पर सब clear हो जाता है ......!!❣️❣️ ""आंखों में लाल रंग की लालिमा सजी है , फिर भी दिल चाहता है ........ ए....आंसू तू वहीं रुक जा ! एक नजर फिर गौर से देख लेने दे ...., उसे जिसने मुझे " याद " तक नहीं...