...

22 views

आत्मा की ममता
यह कहानी है एक मा की ममता की जो हर एक माँ में होती हैँ...
एक बार की बात है एक व्यक्ति जिसका नाम सुनील था.. और उसकी पत्नी पार्वती था... उन दोनों की नई शादी हुई थी... वे अपने हनीमून से लोट रहे थे... उनकी गाडी बिच के गांव में रुक गई... और सुनील गाड़ी से ये कहकर उतर गया की वह पानी लेने जा रहा है... सारा रास्ता सुमसाम था.. सुनील की पत्नी... पार्वती भी अकेले ना रह सकी इसलिये वह भी सुनील के साथ ही पानी लेने चली गई... जब वे वापस आये और जैसे ही सुनील की पत्नी पार्वती ने गाडी में बैठने के लिया दरवाजा खोला तो कार में एक काली बिल्ली बैठी हुई थी... जिसे देखकर.. पार्वती डर कर चिल्ला उठी... और सुनील ने उस बिल्ली को भगा दिया उसके बाद पार्वती ने कहा... सुनील.. हम यहां थोड़ी देर भी नहीं रुकेंगे चलो यहाँ से.... यह बोलते ही सुनील और उसकी पत्नी कार में बैठ गए.... सुनील गाडी चला रहा था.. और रास्ते में उन दोनों को एक औरत गाड़ी रोकती हुई दिखी... वह मदद मांग रही थी... सुनील ने गाड़ी रोकी और जैसे ही कार से उतरने वाला था. उसकी पत्नी पार्वती बोली... रुको... रुको... हो सकता है ये कोई लुटेरे हो जिन्होंने कोई रचना रच रखी हो.... तुम कार से मत उतरो... और घर चलो.... सुनील ने कहा... अगर इन्हे सच में मदद की ज़रूरत हुई तो.. सुनील गाड़ी से उतरा और कहा क्या हुआ आप यहां ऐसे खुद खड़ी है... हम आपकी कोई मदद कर सकते है... उस औरत ने कहा... की मेरी बच्ची सीमा कार में है.. हम पिकनिक से आ रहे थे रास्ते में एक्सीडेंट हो गया.. मेरी बची कार में बेहोश है प्ल्ज़ आप लोग हमारी मदद कर दो... सुनील कार के पास गया और उस बच्ची को उठा लिया.. फिर उसकी नज़र ड्राइविंग सीट पर गई तो उसके होश उड़ गए... उसने देखा की जो औरत उससे मदद मांग रही थी वो तो... ड्राइविंग सीट पर बेहोश है ओट वो मर चुकी है.. उसने पीछे मुड़कर देखा तो वहा कोई नहीं था... जब उसकी पत्नी उसके पास आई तो यह देखकर उसके भी होश उड़ गए... और सुनील समझ गया की जो.. usse मदद मांग रही थी.. वो उस लड़की की माँ की आत्मा थी.... कुछ भी हो माँ की ममता हमसे कभी दूर नहीं हो सकती हर रूप में है वो हमारे the❤❤.... उसके अगले दिन सुनील ने उस लड़की को पालने का फैसला किया और उसका दाखिला एक नये स्कूल में भी कराया....... इसलिए कहते है.... माँ तो माँ होती है..❤❤❤
N.K