...

8 views

Beti
#___माँ मुझे थोडा आराम करना है...!!
स्कूल, क्लास, पढ़ाई से थक कर
#___बेटी ने #माँ से #कहा।

"अरी बिटिया अच्छी पढ़ाई कर,
बाद मे  आराम ही तो करना है ..

बिटिया उठी , पढ़ने बैठी और फिर
*आराम करना* तो रह ही गया।

"माँ मुझे थोडा समय दो..
दो घडी आराम कर लू"
ऑफिस से थक कर आयी बिटिया ने कहा..
मैं थक गई हू"....

अरी शादी कर ले और सेटल हो जा..
फिर आराम ही करना है ..

बिटिया शादी के लिए तैयार हो गई और..
*आराम करना तो रह ही  *गया.*

"अरे इतनी क्या जल्दी है..
एकाध साल रुकते है ना.."

"अरी समय के साथ बच्चे हो जाए तो टेंशन नहीं ,
फिर...