...

8 views

खुबसूरती के बदलते मायने
हैलो दोस्तों, मै आप सब की प्यारी मुस्कान कहानी सुनाने से पहले एक
छोटा सा सवाल आपके लिए
खुबसूरती क्या? है मुझे कोई जल्दी
नही है आप सोच समझ कर इसका
जवाब दीजिएगा ........

तो चलिए शुरू करते हैं ये छोटी सी
कहानी .........

सोच के देखिए एक लड़का जिसके लिए
सबसे ज्यादा मायने खुबसूरती रखती है
अगर उसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो
जाए जो बिलकुल भी खूबसूरत ना हो
फिर क्या? होगा ...........

हमारी कहानी का मुख्य नायक आकाश
और नायिका आरोही है..

आरोही जितनी सुलझी है आकाश उतना ही उलझा हुआ
आकाश का ये मानना है की जिसकी
सूरत अच्छी होती हैं उसकी सीरत भी
अच्छी होती है ....

यहां तक की वो ऐसे लोगो को अपने
आस पास भटकने भी नही
देता जो खूबसूरत नही होते है ...

आरोही अपनी लाइफ में कुछ
बनना चाहती है लेकिन उसके
माता पिता उसकी शादी के ही
पीछे पड़े रहते हैं और उसके
लिए रोज शादी के नए नए
पस्ताव लेकर आते रहते हैं ........

मगर वो लड़के उसे देखकर शादी
के लिए इंकार कर देते है क्युकी
उन्हें एक सुंदर और चांद सी
दिखने वाली पत्नी चाहिए पर
शायद वो भूल गए है की दांग तो

चांद में भी होता है ..............

खैर छोड़िए , अरे मैंने आपकी ये
तो बताया ही नहीं की हमारी
आरोही बनना क्या? चाहती है
वो बनना चाहती है एक रेडियो
जॉकी , लेकिन

परेशानी तो ये है की वो लोगो से बात
करने में हिचकिचाती है, और अगर
उसे रेडियो जॉकी बनना है तो उसे
अपनी इस कमी को दूर करना
पड़ेगा और उसे लोगो से बात करनी
पड़ेगा .......…......

आरोही बहुत सोचती हैं इस बारे में
और अपना दिमाग चलाती हैं ,

वो एक Social app join कर लेती हैं
उसे उस app पर बहुत सारी request
आती हैं , लेकिन वो किसी को भी
स्वीकार नहीं करती है , लेकिन फिर
वो सोचती हैं की ये मै क्या? कर रही
हूं मैं तो अपने डर को खत्म करने
आई थी और फिर वो आंखे बंद
किए , एक request Accept कर
लेती है ................

आपको पता है वो Request किसकी
होती है आकाश की ..........
आरोही को आकाश मैसेज करता है
हैलो, लेकिन आरोही कोई जवाब नही
देती , पूरा एक दिन बाद वो
रिप्लाई देती है Hii ओर वो भी
डर डर कर.............

क्युकी उसने आज से पहले किसी
अजनबी से बात नही की थी ,,

लेकिन वो अब कोशिश कर रही थीं
इसलिए वो आकाश के हर सवाल
का जवाब देती है ..... और उनकी
बाते धीरे धीरे बढ़ने लगती है .......

एक दिन आकाश ने पूछा क्या? तुम
मुझसे दोस्ती करोगी....
आरोही ने हां कर दिया..........

अब आरोही और आकाश घंटो तक
बाते करते , बातो ही बातो में
आकाश ने पूछ लिया तुमने ये app
कैसे Join किया..….?

I mean कोई ख़ास वजह तो होगी
आरोही ने कहा हां है ना
लेकिन कल बताऊंगी अभी रात
बहुत हो गई है Good Night ,

अब तो दोनो को एक दूसरे से बात
करने की आदत पड़ गई
आरोही ने आकाश को बताया की
वो एक Rj बनना चाहती है पर
लोगो से खुलकर बात नही कर
पाती ...........

तो आकाश ने कहा मै तुम्हारी मदद
करूंगा, तुम मुझसे कुछ भी पूछ
सकती हो , कोई भी बात Share
कर सकती हो ये सुन कर हमारी
आरोही बहुत खुश हो गई................

बीतते वक्त के साथ उनकी दोस्ती
और गहरी होती गई , एक दिन
आकाश ने आरोही से कहा की
वो उसे देखना चाहता है , ये सुनका
आरोही उदास हो गई क्युकी उसे
डर था की उसे देखने के बाद
आकाश उससे दोस्ती ना तोड़ दे
वो अपने इतने अच्छे दोस्त को
खोना नही चाहती थी ।

उसने मना कर दिया पर आकाश
ने जिद्द करते हुए कहा अगर तुम
नही आई तो फिर देखना
हमारी दोस्ती खत्म , आरोही कुछ
कह पाती उससे पहले ही
आकाश आफलाइन हो गया

आरोही ने बहुत सोचा और ना
चहते हुए भी वो आकाश से
मिलने आई जब वो बताई हुई
जगह पर पहुंची तों हैरान रह गई
क्युकी उस जगह को बहुत अच्छे से सजाया गया था। उसे समझ नही
आ रहा था ये सब क्या? हो रहा है,

थोड़ी देर में वहां आकाश आया
आरोही को उसने बोला की तुम
मेरी तरफ मत देखना वरना मैं
कुछ भी कह पाऊंगा............

आरोही कुछ बोल पाती इससे पहले ही
आकाश ने अपने प्यार का इज़हार
कर दिया , लेकिन जैसे ही आरोही
पलटी आकाश के होश उड़ गए उसने
बड़ी हैरानी से पूछा की तुम कोन हो
मेरी आरोही कहा है........?

आरोही ने कहा मैं ही आरोही हूं
तुम्हारी Friend लेकिन आकाश ये
मानने को तैयार नहीं था, इसलिए
उसने आरोही को phone किया
और जब आरोही के phone ki ring
बजी तो आकाश मान ही गया
की वो ही आरोही है .......

मानो आकाश की तो सारी दुनिया
ही उजड़ गई हो उसने कहा तुम
आरोही हो, मैने तो सोचा था
जब तुम्हारी बाते इतनी सुंदर
है तो तुम कितनी सुंदर होगी

लेकिन तुम तो, क्या? सोचा था
और क्या? निकली आकाश ने
बहुत ही रूखेपन से कहा आरोही
से अपनी ये बदसूरत सी शक्ल
लेकर यहाँ से चली जाओ
और हमारी दोस्ती भी खत्म......

आकाश की ये तीखी बाते
सुनकर आरोही का दिल टूट
गया ,मन ही मन में वो भी
आकाश को पसंद करने लगी
थी । लेकिन आकाश की सोच
ने उसे इतना गहरा घाव दिया
की शायद कितनी भी
कोशिश की जाए वो भर ही
नही सकते थे ।

To Be Continue...…. 📝