...

7 views

अनजानी चिट्ठी ?
#चिट्ठी
लाइब्रेरी में बैठी हुई निकिता क़िताब के पन्ने पलट रही थी और बेसब्री से सुप्रिया का इंतज़ार कर रही थी। जब से सुप्रिया का कॉल आया था और उसने उसे लाइब्रेरी बुलाया था ये कह के की उसको उस चिट्ठी के बारे में कुछ पता चला है, तब से निकिता बेचैन थी। दरअसल निकिता और सुप्रिया कॉलेज फ्रेंड थी ।
निकिता बहुत सीधी लड़की थी और सुप्रिया हमेशा क्लास से बहार रहती थी लेकिन फिर भी नितिका और सुप्रिया दोनो अच्छी दोस्त थी । नितिका के पापा एक वकील थे ।और सुप्रिया के पापा एक बिस्नेसमैन थे ।
दोनो की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी थी । उनके कॉलेज में एक लड़का था अकमल जो नितिका से प्यार करता था लेकइन बो नितिका से बात नहीं कर पाता तो बो अपने नोट्स नितिका के टेबल पर या उसके बैग में रख देता था...