हमने कहा.....
हमने नही कहा मोहब्बत और जंग में सब जायस है , हमने कहा जो तुम सच्चे दिल से , सच्चे मन से चाहोगे वो तुम्हे मिलेगा।
नही कहा हमने कि लड़किया पराई है , हमने तो उन्हे घर को बनाने वाली , लक्ष्मी कहा पर लोग कुछ ओर समझ बैठे हम क्या करे।
हमने कहा भगवान तो हर जगह है , पर लोगो ने उन्हें सपनो में ढूंढना शुरू कर दिया और रचा एक पाखंड।
हमने नही कहा छोटे लोग बड़े बड़े सपने ना देखे , उन्होंने ने ही सपनो का त्याग कर दिया।
हमने कहा कि दुख को अपनो से बाटो , पर उन्होंने अपना दुख शराब से बाटा।
कहा गया उन्हे की जाओ और ईश्वर को ढूंढ लो , उन्होंने तो जीवन का ही त्याग कर लिया।
गीता ने मोह से निकलना और परिस्थितियों को सामना करना सिखाया पर कुछ लोगो ने उसे सन्यासी और पंडित बनने की शिक्षा समझ लिया ।
" अगर हम अपनी संस्कृति का सही ज्ञान नही देंगे तो आने वाले कल को तो यह संस्कृति नष्ट हो जाएगी। "
© Anand Ujale
नही कहा हमने कि लड़किया पराई है , हमने तो उन्हे घर को बनाने वाली , लक्ष्मी कहा पर लोग कुछ ओर समझ बैठे हम क्या करे।
हमने कहा भगवान तो हर जगह है , पर लोगो ने उन्हें सपनो में ढूंढना शुरू कर दिया और रचा एक पाखंड।
हमने नही कहा छोटे लोग बड़े बड़े सपने ना देखे , उन्होंने ने ही सपनो का त्याग कर दिया।
हमने कहा कि दुख को अपनो से बाटो , पर उन्होंने अपना दुख शराब से बाटा।
कहा गया उन्हे की जाओ और ईश्वर को ढूंढ लो , उन्होंने तो जीवन का ही त्याग कर लिया।
गीता ने मोह से निकलना और परिस्थितियों को सामना करना सिखाया पर कुछ लोगो ने उसे सन्यासी और पंडित बनने की शिक्षा समझ लिया ।
" अगर हम अपनी संस्कृति का सही ज्ञान नही देंगे तो आने वाले कल को तो यह संस्कृति नष्ट हो जाएगी। "
© Anand Ujale