...

12 views

Part -4 - प्यार का इजहार
उस दिन के बाद बातें बड़ी मुलाकातें भी बड़ी। पहले जो कभी-कभी मिल रहे थे अब रोज मिलना हो गया। फ़ेसबुक पे जो रोज़ बातें करते थे, अब फोन पर होने लगी, फोन पर बातें करते करते, अब रोज मिलने भी लगे थे। जैसे जैसे हम मिलते गए बातें करते गए वैसे वैसे मैं तुम्हें और जानता गया तुम्हें पहचानता गया और तुमसे प्यार मुझे होता गया। पता नहीं पर कब तुमसे मैं अपना दिल पूरी तरह से हार बैठा था। अब तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं कटेगी बस यही लगता था। फिर एक फैसला लिया मैंने। ओर मुझसे नहीं छुपाई जाएगी यह बात कि अब मैं करने लगा हूं तुमसे प्यार, और फिर मैंने सोचा कि एक बड़े ही अनोखे तरीके से मैं तुमसे अपने दिल का हाल बयां करूंगा। मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे खाऊंगा। और उसके बाद तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा। वह दिन आया। वह घड़ी आई। सुबह-सुबह मैंने तुमसे बात करनी चाहिए पर तुम्हारा फोन उस दिन स्विच ऑफ आ रहा था। पहले मुझे नॉर्मल लगा। फिर मेरा दिल धीरे-धीरे गाभराने लगा। ना तुम्हारी कोई खबर थी ना पता था। अचानक से सब क्या हुआ कुछ समझ नहीं आ रहा। फिर एक फोन आया अननोन नंबर से। मैं थोड़ा डर गया सामने जब आवाज सुनी तब मेरी जान में जान आई। वह तुम्हारी आवाज थी। और तुमने कहा था "अरे जनाब जल्दी से दरवाजा तो खोलिए मैं आपके घर के बाहर खड़ी हूं।" तुम मेरे दरवाजे पर खड़ी थी मेरे घर के बाहर। जल्दी से मैंने दरवाजा खोला तो देखा तुम अपने मॉम डैड के साथ खड़ी थी। मैं कुछ समझ पाया नहीं और कुछ समझता, उससे पहले तुम्हारे पापा ने मुझसे पूछा "क्या तुम्हें मेरी बेटी पसंद है? क्या तुम मेरे बेटी से प्यार करते हो?" यह सवाल सुनकर तो मेरे होश ही उड़ गए। यह क्या पूछ रहे हैं अंकल जी। बस चुप करके एक कोने में खड़ा हूं क्या हो रहा है यह समझने की कोशिश कर रहा हूं। फिर तुम सामने आई और तुमने कहा बड़े प्यारे ढंग से,
"करती हूं मैं तुमसे प्यार,
लो आज करती हुए करार।
जिंदगी बिता नहीं है मुझे तुम्हारे साथ,
विवाह करना चाहती हूं तुमसे,
अब हां या ना कह कर उलझन मेरी सुलझा दो,
और अब तुम भी तो कुछ बोलो मेरे यार।"
यह सुनकर तो मेरे होश उड़ गए। क्या सोचा था मैंने और क्या हुआ। जहां मुझे प्यार का इकरार करना था वही सामने से तुमने तो मुझे बड़े प्यारे तरीके से शौक दे दिया। और मैं बस तुम्हारे सवाल का जवाब अपना सर हिला कर हां करता रहा। हां जनाब मैं भी बहुत प्यार करता हूं आपसे बहुत से भी ज्यादा।