...

9 views

--जो बोएगा सो खाएगा--
बड़े बुजुर्ग कह गए हैं जो बोएगा सो खाएगा।
अगर हम किसी भी भावना जो नकारात्मकता से सांझा रखती है, से ग्रसित रहेंगे तो उसका परिणाम अंततोगत्वा हमें हीं भोगना पड़ेगा।
एक नकारात्मकता दूसरे के लिए आधार का काम करती है। वह जंगल में लगी आग की तरह तब तक फैलती जाती है जब तक धर्म की शीतलता न मिल जाए।

बीज बोया लालच का
तो वृक्ष ईर्ष्या का रूप लिया
ऊर्जा सारी उसी को सींचे
उसी ने सारा धूप लिया

बीज बोया ईर्ष्या का
तो वृक्ष क्रोध का रूप लिया
ऊर्जा सारी उसी को सींचे
उसी ने सारा धूप लिया

बीज बोया क्रोध का
तो वृक्ष छल का रूप लिया
ऊर्जा सारी उसी को सींचे
उसी ने सारा धूप लिया

बीज बोया छल का
तो वृक्ष मोह का रूप लिया
ऊर्जा सारी उसी को सींचे
उसी ने सारा धूप लिया

बीज बोया मोह का
तो वृक्ष भयावह रूप लिया
ऊर्जा सारी उसी को सींचे
उसी ने सारा धूप लिया

© अंकित राज "रासो"

#hindi #quote #poetry #story
#quoteoftheday #writersofindia
#shayari #urdu
#raj_raso #WritcoQuote