...

63 views

❇️✍️शादी तो हमारे हाथ की चुटकी है ❣️❇️
❣️❇️✍️शादी जो हमारे समाज में एक पवित्र बंधन के नाम से जानी जाती हैं।। ✨🌼
और शादी को लेकर लड़के और लड़की हो या परिवार के लोग सबके मन में बहुत से सवाल आते है और बहुत सी तैयारी करते हैं शादी के लिए,, ये बोलते हुये अपनी जिम्मेदारी को पुरा करना इसलिए अच्छा सा घर मिल जाए।।
जिस घर से रिश्ता जोडा जाए।।
हमारे आस पास बहुत से लोग मिलते है
जो अक्सर यही कहते हैं,,
शादी के लिए रिश्ता देखना है बताओ जरा
कोई हो तो आपकी नज़र में,, ✨🌼
और वही सामने वाला बड़े दिल से बोलता है
अरे जरूर क्यों नहीं, आप इतने अच्छे इंसान हो ऊपर से भगवान का दिया सब कुछ है ...