...

19 views

खूबसूरत उत्तर...
एक बार एक गांव में समारोह हो रहा था जिसमें माननीय अतिथि गांव के ही सरपंच थे। मंच पर महिला सचिव भाषण दे रही थीं कि किस तरह हम गांव में शिक्षा व्यवस्था को सुधारे और महिलाओं को कैसे सशक्त करें...।

जब भाषण ख़त्म हुआ तब सरपंच जी ने उन महिला सचिव से कहा, " आप औरतें... औरत ही रहने वाली हैं... जहां देखो वहां बस अपनी लाचारी का नाटक करने लगती हैं...।"

तब उन महिला सचिव ने बेहद संजीदगी एवं सरलता के साथ बहुत खूबसूरत उत्तर दिया...

" जी हाँ हम औरतें... औरत ही रहने वाली हैं। पर हम मर्दों की तरह मर्द से हैवान बन कर बच्चियों को को नोचती तो नहीें हैं... सरपंच जी पूरा गांव जानता है कि उस सात साल की बच्ची जिसकी लाश नहर में मिली थी उसके साथ क्या हुआ था..."

यह उत्तर बिना किसी आक्रोश के दिया गया था पर सरपंच जी को पूरी तरह से अंदर से हिला गया था...

© @Aayushi_Yadav_Quoter

#true #feminism #feminist #feminismstandsforequality #Hindu #hindistory #truelines