अनाथ बच्चों को मिले मम्मी-पापा, बच्ची गोद लेने वालों के गले लगकर बोली, 'इतनी देर क्यों कर दी'
#TheWritingProject
अनाथ हो चुके बच्चे का दर्द उसके सिवा और कोई नहीं समझ सकता. जब तक ये बोल और समझ नहीं पाते, तब तक तो जैसे-तैसे पल जाते हैं. लेकिन बोलना सीखते ही ये सबसे पहले अपने माता-पिता को ही खोजते हैं. बढ़ते हुए बच्चे को सबसे ज्यादा जरूरत भी तो माता पिता की ही होती है. ऐसे में अगर किसी अनाथ को नया परिवार मिल जाए तो एक तरह से उसके अंधेरे जीवन में रोशनी छा जाती है.
माता-पिता छोड़ गए थे बेसहारा
कुछ इसी तरह की खुशी यूपी के आगरा के राजकीय शिशु गृह में उस वक्त छा गई जब यहां रहने वाले अनाथ बच्चों को उनका नया परिवार मिल गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शिशु...
अनाथ हो चुके बच्चे का दर्द उसके सिवा और कोई नहीं समझ सकता. जब तक ये बोल और समझ नहीं पाते, तब तक तो जैसे-तैसे पल जाते हैं. लेकिन बोलना सीखते ही ये सबसे पहले अपने माता-पिता को ही खोजते हैं. बढ़ते हुए बच्चे को सबसे ज्यादा जरूरत भी तो माता पिता की ही होती है. ऐसे में अगर किसी अनाथ को नया परिवार मिल जाए तो एक तरह से उसके अंधेरे जीवन में रोशनी छा जाती है.
माता-पिता छोड़ गए थे बेसहारा
कुछ इसी तरह की खुशी यूपी के आगरा के राजकीय शिशु गृह में उस वक्त छा गई जब यहां रहने वाले अनाथ बच्चों को उनका नया परिवार मिल गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शिशु...