...

53 views

वो एक हसीन सा पल
सर्दी का ही मौसम था सुहाना उस दिन का
जब वो दोनों एक ही जगह ट्यूशन जाते थे
एक दूसरे से मिलने के लिए दोनो ही बेचैन
बिंदु और ज़िगर थे तो दोनों अलग गांव से
पर रहते थे जैसे एक दूसरे के ही दिल मे
शाम को 5 बज गए थे बिंदु सर के घर पर ही ज़िगर का इंतजार कर रही थी आज कुछ ज्यादा ही सर्द हवाएं चल रही थी और दिल मे घबराहट
क्योंकि ज़िगर जो आया नही था अब तक
फिर उसने सोचा तभी दरवाजे की बेल बजी
देखा तो सर्दी में काँपता हुआ ज़िगर था
थोड़ा सुकून मिला उसे देखकर फिर शुरू हुई
पढ़ाई और साथ मे मटरगश्ती उन दोनों की
सर समझा ही रहे थे ज़िगर को कुछ गणित के उदाहरण तो वो जैसे कांप रहा था
वो खड़ा भी ऐसे था कि पैरों की उंगलियों पर
उन सब के बीच बिंदु सब देख रही थी
फिर उसने बिना सोचे ही ज़िगर के पैरो के नीचे अपने दोनों हाथों की हथेलियों को रख दिया
ज़िगर ने देखा तो कसम देकर उसे चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया वो एक पल ही था कि ज़िगर बिना पलके झपकाये उसे निहार रहा था
और दोनों जैसे खो से गये थे वो एक पल उन्हें बहुत करीब ले आया कभी ना टूटे वो रिश्ता जोड़ गया सर को पता चला तो हल्के से हँसने लगे
और बोले साथ मे रहना हमेशा ऐसे ही
और किस्मत ने दोनो को जुदा कर दिया

© Unique feeling
#roohedariya❤️_tujhse_meri