रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो... बिजली गुल थी।बारिश ज़ोरो की हो रही थी,आसमां इतनी तेजी से कड़क रहा था मानो बादल फट जायेगा।जीत सोचते सोचते उन्हीं पुरानी यादों में खो गया।बारिश हो रही थी रात के करीब नौ या दस बज रहें होंगे। तभी जीत के फोन पे काल आया,जीत ने काल उठाकर बोला हैलो कौन?जीत की आवाज़ सुन रान्गनम्बर बोल फोन कट गया। वो काल एक लडकी की थी जिसकी मधुर आवाज़ सुन जीत का मन डोल गया।ना जाने क्यों उस अजनबी नम्बर से जीत को बहुत लगाव हो गया।अंदर से आवाज़ आई किसी ने पूछा कौन था जीत घबराकर बोला रान्गनम्बर!ऐसा बोलकर जीत जाकर अपने बिस्तर पर लेट गया।अब जीत का मन अंदर से उस रान्गनम्बर वाली लडकी से बात करने का कर रहा था,अब जीत को निन्द आये भी तो आये कैसे?रातभर यह सोचते सोचते ही बीता दी की कौन थी वो।अगले दिन फिर काल आया सेम टाईम जीत ने बड़ी हडबडी मे फोन उठा बोला कौन?फिर फोन कट गया।जीत बहुत ही...