...

12 views

कहेगा मुझे वह मां
सोचा होगा उसने कभी
मैं भी बनूंगी मां
क्या होगा किसको था पता
यह पता होगा उसे भी कहां
सपना हर इंसान देखता है
पर किस्मत भगवान लिखता है
बहुत खुशी हुई थी उसे
जब सुना मां बनने वाली है
समय बढ़ता रहा
महीना उसे चढ़ता रहा
आने वाली थी वह घड़ी
जिसके इंतजार में वह खड़ी
अचानक हुई बात ऐसी
बीमारी हुई उसे कोरोना की
डरने लगी थी पल पल वह
मियां बीवी दोनों पॉजिटिव हो गए
जाने क्या होगा अब कल को
इंतजार खत्म हुआ उनका
जन्म हुआ फिर एक बालक का
सोचा था अब सब ठीक होगा
एक अनहोनी घट गई फिर
3 दिन के बालक को छोड़
भगवान को प्यारी हो गई हो वह
इस दुनिया की भीड़ भाड़ से
ना जाने कहां खो गई वह
दिल धड़क रहा बहुत सबका
नन्हे मासूम का सोच कर
भगवान किसी के साथ ऐसा ना करना
मासूम बच्चे को छोड़कर
जो मां को पड़ जाए मरना
मर भी ना पाती होगी मां ऐसे में सुकून से
भगवान ना हो ऐसा किसी के साथ अब से
की आंचल ही छिन जाए मासूम के हाथ से
मां के बिना दुनिया में उसे कौन समझेगा.
अब वह दुनिया में किसे मां कहेगा

© Munni Joshi