...

7 views

बाप
एक इंसान ने एक नन्हें सी जान की जिद करने पर उसको अपराधी जैसा मारा,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं।

एक इंसान ने अपने बच्चे का शोषण किया,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं।

एक इंसान ने अपने बच्चे को इतनी यातनाएं दी,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं।

एक इंसान ने अपने औलाद को उसके सपने पूरे करने से रोका खुद के अधूरे सपने को पूरा करवाने के लिए,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं।

एक इंसान ने अपनी औलाद से खेलने-कूदने, दुनिया देखने, सपनों को साकार करने से इंकार कर के किताब के बोझ में उसके सारी इच्छायें मार दी,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नही।

एक इंसान ने अपनी की गई गलतियों का दोष अपने ही औलाद पर डाल दिया,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं।

एक इंसान ने अपने ही औलाद के क़ाबिलियत पर शक़ और शंकाओं की बाढ़ लगा दी और उसको समाज के कुछ गिने चुने उदहारण से घेर दिया,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं।

एक बार उस औलाद के संस्कार, चरित्र और काबिलियत पर सवाल उठाया उसके दोस्त और शिक्षकों ने, पर उस मुहूर्त वो इंसान ने अपने ही बच्चे को कसूरवार ठहराया,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं

एक इंसान से उस औलाद ने अपना हक अपना अधिकार मांगा, लेकिन उस इंसान ने अपनी ही औलाद की नाकामियों को गिना कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर भागने में ही भला समझा,
उस इंसान में उसको उसका बाप मिला ही नहीं।


© Saswat Baral, Teeks, Tiku, Barry