...

16 views

एक अच्छी कहानी
एक कहानी है
जिसे सुनानी है
तो वो कहानी शुरू होती है
एक सवाल से
जो बेकार है
तो वो बेकार सवाल ये है कि
एक बेकार जिंदगी किसे कहेंगे आप?
नहीं पता!
बहुत अच्छा!, तो आगे की कहानी है-
वो जो आदमी था
खूब पैसे कमाया
जिंदगी भर कमाया
सिर्फ पैसे हीं कमाया
फिर मर गया
और तीसरा आदमी जो था
जब मरा था
तीसरे दिन उसकी लाश मिली थी
नाली में पड़ा था
पियक्कड़ था
और जो औरत थी
उसे कुत्तों से नफ़रत था
देखते हीं मारती थी
एक बार कमलेश के कुत्ते को मार दी
कुंती की कुतिया को गुस्सा आया
गुस्से में काट दी
वो कुंती की कुत्तिया को मारी
कुत्तिया मर गयी
कुंती को गुस्सा आया
गुस्से मे वो उसे मारी
दो दिन बाद, वो औरत मर गयी

तो इस कहानी से
यही शिक्षा मिलती है कि
जो जीते हैं, वो मरते हैं
जब मरते हैं, सब एक कहानी बनते हैं
तो कोशिश हो, ऐसे जिये
कि इस कहानी की तरह,
आपकी कहानी बेतुकी न बने
और हाँ! इस कहानी का शीर्षक है-
"जिंदगी एक कहानी है"
© prabhat