...

2 views

शहर की चहल-पहल भरी सड़कों से गुज़रते हुए निकी की आँखें चमक उठीं। उसे ऐसे दिन बहुत पसंद थे, जब सूरज चमकता हो और हवा में स्ट्रीट फ़ूड की मीठी खुशबू
शहर की चहल-पहल भरी सड़कों से गुज़रते हुए निकी की आँखें चमक उठीं। उसे ऐसे दिन बहुत पसंद थे, जब सूरज चमकता हो और हवा में स्ट्रीट फ़ूड की मीठी खुशबू हो।

जैसे ही वह एक कोने में मुड़ी, निकी ने फुटपाथ पर बैठी एक छोटी लड़की को देखा, जिसकी उम्र 10 साल से ज़्यादा नहीं थी। लड़की की आँखें नीचे झुकी हुई थीं, और उसके हाथ में...