बेघर पँछी
शहर के एक मशहूर चौराहा पर छोटी सी दुकान में पड़ी दो कुर्सियाँ के सामने लगा एक बड़ा शीशा जिस पर हिंदी फिल्मों के कलाकारों के छोटे छोटे फ़ोटो लगे थे। वहीं दुकान में कुर्सियों के पीछे दीवार से लगी स्कूल के बच्चों के बैठने वाली तीन छोटी छोटी बेंच। दुकान में इन सबके अलावा साजिद के पास लोगों के बाल काटने और दाढ़ी बनाने का सामान और मनोरंजन के नाम पर एक रेडियो था। चौराहे पर साजिद की दुकान के जैसे और भी कई बाल काटने वालों की...