सौतेला प्लूटो
प्रिय प्लूटो मुझे ये जान कर बेहद दुख हुआ, की अब आप हमारे सौरमंडल के मुख्य ग्रह परिवार के सदस्य नही रहे, आपको पृथ्वी वासियों ने सौतेला बता कर इस परिवार की गिनती से निष्काषित कर दिया, हम सब जानते है किसी के लिए भी ये जानना बड़ा ही दुःखद अनुभव होगा कि अब तक जिस परिवार का वो खुद को सदस्य मानता आया था वो एक झूठ था,
और ऐसा ही कुछ आपके साथ भी हुआ, आप पर टूटी इस घोर स्थिति का समय बड़ा ही कठोर होगा, मगर इसके साथ हम पृथ्वी वासियों ने आपकी भावनाओं को मध्य नज़र रखते हुए, विशेष रूप से आपके लिए, आपको हमारे सौर मंडल के एक अन्य परिवार में स्थान दिलवाया, जो कि बौने ग्रहों का परिवार है। ताकि आपका दुख थोड़ा कम हो सके, मुझे आशा है।...
और ऐसा ही कुछ आपके साथ भी हुआ, आप पर टूटी इस घोर स्थिति का समय बड़ा ही कठोर होगा, मगर इसके साथ हम पृथ्वी वासियों ने आपकी भावनाओं को मध्य नज़र रखते हुए, विशेष रूप से आपके लिए, आपको हमारे सौर मंडल के एक अन्य परिवार में स्थान दिलवाया, जो कि बौने ग्रहों का परिवार है। ताकि आपका दुख थोड़ा कम हो सके, मुझे आशा है।...