...

26 views

जंग
दुश्मनी एक जंग है
एक जंग
मन की जंग
तन की जंग
विचारों की जंग
शब्दों की जंग
एक जंग जो कभी दिखती है कभी नहीं
पर जंग चलती है कभी दूसरों के साथ कभी खुद के ही साथ
एक किसान की अच्छी फसल के लिए जंग
विद्यार्थि की भविष्य के लिए जंग
पैरेंट्स की परवरिश के लिए जंग
देश की सुरक्षा के लिए जंग
हमारी अपने अधिकारों के लिए जंग
जहाँ जंग है वहाँ दुश्मनी
तनाव ईर्ष्या नफरत चेहरे पर नकाबपोश
चुगली करना किसी को नीचे दिखाना ये सब एक प्रकार की दुश्मनी है जहाँ जंग दिमाग मैं होती है
और ये जंग जहाँ युद्ध भूमि शरीर के अंदर होता है
खोखला कर देती है ये जंग
फिर चाहे जीत हो या हार
दुश्मनी करना ही है तो अपनी बुराइयों से करो
जंग करो उनसे
जीत तुम्हारी होगी
दुश्मन वो ही नहीं होते जो हमे नुकसान पहुंचाये
कभी नुकसान पहुचाने वाले दुश्मन भी दोस्त बन जाते है और दोस्त लगने वाले भी दुश्मन बन जाते है
देखा जाए दोस्त और दुश्मन मैं ज्यादा अन्तर नहीं होता है सिर्फ देखने का और सोचने का नज़रिया है
दोस्ती मैं युद्ध भूमि शरीर के अंदर होती है
और दुश्मनी मैं शरीर के बाहर
जंग तो होती है किसी भी रूप मैं








© Abhishek mishra