...

13 views

Three an half day ( second part )
परमिशन तो दे दी पर विभा के पापा को मन में थोड़ी हिचकिचाहट तो थी ही...
पृथ्वी अपनी बहन विभा को स्टेशन छोड ने क लिए जाता ही , विभा अपने ख्यालात में हैं वो सोच रही हे की "मुझे वापिस चले जाना चाहिए घर पर या नहीं?"
तभी ट्रैन की आवाज़ उसको अपनी और आकर्षित करती है वो अपने निर्णय पे कायम रहती हे वो अब घर नहीं जाना चाहती.
वो ट्रैन में बैठ जाती हे,ट्रैन जब पटरी पर धीरे धीरे आगे बढ़ने लगती है उसे एक अजीब से ख़ुशी होती है और साथ में बेचैनी भी.
( वो ट्रेन में बैठे बैठे अपने मन से बात करने लग जाती है . )
आज में बोहोत खुस हुन में उसे फाइनली मिलने जा रही हूँ पर साथ में मुझे बुरा भी लग रहा ही कि में अपने फॅमिली से झूठ बोलकर आयी हूँ...
( उसने अपने पिता को झूठ बोला की वो अपने सहेली प्रिया से मिलने जा रही है,शायद इसी वजह से विभा के पापा को विभा का बर्ताव अजीब लगा ,शायद इसी वजह से विभा के पिता को चिंता हो रही थी. )
अचानक उसके फोन की घंटी बजती हुई सुनाई देती है,उसका एक्सप्रेशन...