...

4 views

अतीत का चलचित्र
सालों बाद, जब मैं अपने अतीत को पीछे मुड़कर देखूंगा, तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू होंगे। वह पल मेरे वर्तमान के उजाले में नहाया होगा—वह वर्तमान, जहां मैं अपनी जीत की खुशियां मना रहा होऊंगा। मेरे चारों ओर जैसे एक चलचित्र चल रहा होगा, जिसमें मेरे अतीत के सारे दृश्य एक-एक कर सामने आ रहे होंगे।

मैं इत्मीनान से, पूरी तल्लीनता के साथ उस चलचित्र को देख रहा होऊंगा। वही चलचित्र,...