...

8 views

हूड हूड दबंग.. दबंग
हुड् हुड दबंग दबंग.... हुड् हुड दबंग दबंग,
डांस मत करो.. ये.. मेरे फोन का रिंगटोन है

"हेल्लो, मी चलमान बोलतोय"

चलमान का दोस्त "चलमान कल छुट्टी है सुबह 10 बजे बाबूलाल की पान की दुकान पर मिलना, हर बार की तरह बहाना मत बनाना"

"don't worry, आ जाऊँगा, एक बार मैंने commitment कर दी फिर मे अपने बाप की भी नहीं सुनता, good night"

चलमान की बीवी (गुस्से से) "किसका फोन था? तुमको कितनी बार बोला है रात को अपना फोन सायलेंट मोड़ पर रखो, ये दबंग दबंग सुनकर मेरा सर दर्द होता है, अभी एक रिंग और बजी तो तुम्हें लात मार कर पलंग से 10 फीट दूर फेंक दूंगी"

चलमान "सॉरी जानूँ... अभी फोन switch off कर्ता हू"

फोन switch off करने से पहले ही फोन रिंगटोन बजी और दूसरी रिंगटोन चलमान के कान के नीचे बजी, और सन्नाटा छा गया

सुबह चलमान तैयार हो कर पान की दुकान केलिए रवाना हो रहा था कि अचानक चलमान की पत्नी आँख दिखा कर हाथ से इशारा करते हुए बोली " किधर???"

चलमान धीरे से डर के बोला "वो थोड़ा दोस्तों के साथ, पान की दुकान पर सोडा पीने...."

बीवी का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया "आज तुमको घर का सामान लेने केलिए जाना है, ये लो लिस्ट और सब्जी, फ्रूट, दूध, और कुछ ग्रॉसरी आइटम है.. जल्दी जाओ.. जल्दी लेकर आओ... "

चलमान "पर मैंने commitment दे दिया है, चलमान वाला commitment.... एक बार मैंने जो.... "

बीवी" बस.. अब एक बार भी ये बकवास dialogue और बोला तो मेरा झाड़ू मेरे हाथ की भी नहीं सुनेगा..... "

चलमान अखिर चला गया supermarket, अपने सम्मान की ऐसी तैसी करके सामान पैक कर रहा था, जैसे ही बाहर निकला, कुछ लोगों ने, कैमरा मेन और हाथ मे माइक पकड़ कर लारा दत्ता ने चलमान को पूछा" क्या आपके टूथपेस्ट मे नमक है? "

चलमान पूरा frustration उस माइक वाली औरत पर झाड़ते हुए " जी बिलकुल है, मेरे टूथ पेस्ट नमक है, हल्दी है, नींबु है... मेरे कपड़े धोने के पाउडर मे और बरतन धोने के पाउडर मे भी नींबु की शक्ति है, हेर ऑइल मे बादाम, आंवला है, टमाटर है... हम लोग सब्जी बनाते वक़्त.. मसाला नहीं डालते... टूथ पेस्ट, कपड़े धोने का पाउडर ही डालते है... क्यु की इसी मे सब शुद्ध तत्व मिलते है आज कल.... क्यु की आज कल खाने मे केमिकल होता है और केमिकल प्रोडक्ट मे खाना... सारा केशर विमल पान मसाले मे होता है... हम बच्चे को दूध मे केसर की जगह विमल पान मसाला डाल कर देते है.. क्यु के उसके दाने दाने मे होता है केसर का स्वाद... उसकी जुबा भी केसरी हो गई है... अब मौहल्ले वाले उसे केसरी नंदन बोलते है... "

माइक वाली" अरे बस कर, पगले, सिर्फ इतना ही पूछा था, तुम्हारे टूथ पेस्ट मे नमक है? जवाब मिल गया, अब अगला सवाल, क्या आपके टूथ पेस्ट मे कोयला है? "

चलमान फिर से शुरू हो गया" जब से कोयले वाली रेलगाड़ी बंद हो गई है उसके हिस्से का सारा कोयला मेरे ही टूथपेस्ट मे है, जब हम barbecue करते होते है, 8-10 पेस्ट उसकी की ही ले जाते है, उसी पर भुट्टा सेंकते है, आलू, पनीर सब सेंकते है.... अबे जब तुम लोगे ने अपना पेस्ट इंडिया मे लॉन्च किया था तब कुछ ऐसी advertisement होती थी कि आप नमक और कोयले से दांत साफ ना करे ये आपके दांत को नुकशान पहुंचाता है.. और अब सब को इसमे नमक और कोयला डालकर फायदे गिनाते हो... घिन्न आती है ऐसे दोगलापन से... बीस साल से हम सब को चुना लगा रहे हो...??? "

माइक वाली" बस.. बस... इतना गुस्सा क्यों..? मैंने तो सिर्फ नॉर्मल सवाल पूछा था.... इतना भड़क क्यों रहे हो... "

चलमान रोते हुए" क्यु के मेरे घर मे.. मेरे घर मे.. मेरी घरवाली है, जो मुझसे बहोत काम करवाती है, आप उस harpic वाले और बर्तन वाले को भी अपना अपना प्रमोशन करने केलिए मेरे घर भेजना.. बहोत सारे बरतन धोने है और संडास भी साफ़ करना है... "

इतना बोलकर चलमान स्वस्थ हो कर चला जाता है

ये अच्छा है अपनी बीवी के सामने आवाज ना उठा सकों तो, अपनी भड़ास या कस्टमर केयर वाले पर निकालो, या पान वाले पर, या सब्जी वाले पर, या किसी पर भी निकाल दो, मन हल्का हो जाता है

चलमान घर पर कदम रखता है, वहीं उसकी पत्नी पूछती है "इतना समय क्यु लगा? हर काम आलसी की तरह करते हो, अब कपड़े और झाड़ू पोछा कर लो... तब तक मैं रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करती हू ..
रुको किस्से मिल कर आए हों, किसी लेडिज पर्फ्यूम को खुशबु आ रही है,..."

चलमान "वो supermarket के बाहर, कुछ advertising वाले लोग मुझे रोक कर पूछ रहे थे... क्या आपके टूथ पेस्ट मे नमक है? "

" तो तुमको ही क्यु पूछा? इतना सज धज के बाहर मत जाया करो "

चलमान" जी मालकिन, I mean जी sweat heart, मैं झाड़ू पोछा कर्ता हू, तब तक तुम TV देखो"

" मतलब, तुम कहना क्या चाहते हो? मैं आराम करती हू और तुम काम करते हो? क्या ये घर का काम सिर्फ औरतों को करना होता है, तुम मर्द लोग अपने आप को समझते क्या हो? एक काम कर लिया तो.......इतने अहसान जाता रहे हो.. एक दो काम कर लो और एक काम और कर लो... मुझ पर कोई अहसान मत जताना.. वर्ना दांत तोड़ कर हाथ मे दे दूंगी... हुड्... दबंग... "

चलमान शांति से झाड़ू करने के बाद, फ़र्स चमका रहा था, इधर न्यूज वाले अपने चैनल पर दिखा रहे थे, किस तरह नारी का शोषण हो रहा है, मर्द किस तरह नारी को दबा रहा है कभी दहेज के नाम पर कभी किसी और बात पर

चलमान की पत्नी" आज कल जो हो रहा है ना, ये तुम मर्द लोगों के चोंचले, मैं बर्दास्त करने वाली नहीं हू, सब को सबक सीखाऊंगी" इतना बोलकर चलमान की धुलाई चप्पल से करने लगी

चलमान "मैं भी नारी की इज्जत कर्ता हू, पर तुम सारे मर्द जाती का बदला मुझपर क्यु उतार रही हो..."

अचानक बीप.. बीप.. बीप... की आवाज आने लगी

अलार्म से चलमान की आँख खुली, देखा तो वो सब सपना था, चलमान अभी भी कुंवारा था, उसका खुशी का ठिकाना नहीं था

सोच रहा था - क्या शादी बाद ऐसी हालत होती है?

उसने शादी करने का फैसला करने से पहले अपने दोस्तों के घर जा कर उनकी शादीशुदा जिंदगी का मुहआईना करने का सोचा

सब से पहले वो रणवीर और दीपिका के घर गया, रणवीर दीपिका का manicure pedicure कर रहा था

दीपिका ने कहा आइए "भाई जान, अभी भी रणवीर को सही से manicure pedicure करना नहीं आता, सीखा रही थी"

चलमान "नहीं बाद मे कभी आऊंगा, अभी कुछ काम याद आ गया है"

चलमान वहा से अनुष्का और विराट के घर गया, उसको याद आया कल विराट ने कहा था मेरी इतनी अच्छी बल्ले बाजी का श्रेय अनुष्का को जाता है, शायद उनकी शादीशुदा जिंदगी इनसे अलग और अच्छी होगी

जैसे ही अनुष्का के घर का दरवाजा खोला अनुष्का ने चलमान को अंदर बुलाया

चलमान ने कहा "विराट किधर है"

अनुष्का ने विराट को आवाज दी

विराट detergent के जाग वाले कपड़े मे थापी लेकर बाहर आया कहा "चलमान भाई T20 की प्रैक्टिस कर रहा था, अनुष्का ने ही मुझे idea दिया है, अब मैं घर पर रहकर भी मैच की प्रैक्टिस कर सकता हू"

चलमान बोला "मैं चलता हू, तुम प्रैक्टिस जारी रखो"

अब वो बच्चन सहाब के घर पहुंचा, ऐश्वर्या की आवाज आयी "अभिषेक डोर बेल बज रही है, दरवाजा खोलो"

अभिषेक" मैं अभी बरतन धों रहा हू, हाथ साफ करके अभी जाता हू "

दरवाजा खुला और साथ मे ऐश्वर्या बोली" तुमको जरूरी था बाहर सब को सुनाना की तुम बरतन धों रहे हों?? "

अभिषेक "आइए चलमान भाई, बैठिए...."

चलमान "आप से फिर कभी मिलूंगा, फ़िलहाल Big B से मिलना है.... "

अभिषेक" पापा ऊपर उनके कमरे मे है.... "

चलमान ऊपर गया और जया जी के पैर छुए कहा "नमस्ते, बच्चन सहाब कहा है? "

जाया जी ने Big B की तरफ इशारा किया... वो पंखे पर से जाले निकाल रहे थे

बच्चन सहाब ने कहा" चलमान, बैठो बैठो बेटा, वो अभी दिवाली की साफ सफाई चल रही है, जाया जी ने कहा आप की हाइट ज्यादा है तो इस पंखे की साफ़ सफाई के लिए थोड़ी से मदद कर रहा था "

चलमान" नहीं, सर जी, आप आपका काम करिए, मैं तो सिर्फ आपका आशीर्वाद लेने लिए आया था..."

बच्चन सहाब "अरे, मेरा आशीर्वाद तो सदा तुम्हारे साथ है, क्या शादी कर रहे हों? "

चलमान" नहीं, बस यही आशीर्वाद दीजिए, मैं हमेशा, ऐसा ही रहु... हुड्ड... हूड... दबंग.. दबंग...."

© All Rights Reserved