...

5 views

हमारी वो चांदनी रात
उसने कहा था हमारी पहली मुलाकात ऐसी होगी जो किसीके ख्वाबों मे भी न आयी होगी, उसने साक्षी बनाया कृष्ण को, गवाही मे चांद तारों को हाजिर किया, जुगनूओं से कमरा रोशन किया, साज सज्जा के लिए अप्सराओं को बुलाया शीतल मंद पवन शनै शनै शहनाई बजाने वालों मे थे
कमरे की दीवारों से ऐसी सुगंध उठ रही थी मानो सबकुछ नशीला हो रहा है, और अपने
"श्री " के लिए उसने ऐसे परिधान बनवाए थे अगर...