...

4 views

बच्चों का जादू टोना
बचपन की शरारतें ताउम्र याद रहती है, जब भी इसके बारे में सोचते हैँ तो होंठो पे एक हल्की मुस्कान आ जाती है |
दशहरा शुरू होते हीं मम्मी हम भाई बहनों की आँखों में मोटा काजल लगा देती थी और गले में हींग और लहसुन की कली को कपड़े में सिल कर पहना देती थी |
गांव में ऐसा मानते थे कि दशहरा में दसों द्वार खुल जाते हैँ, और लोग तंत्र विद्या को जागृत करते हैँ |
हमें खास हिदायत दी जाती थी कि, अगर रास्ते...