...

13 views

लेखन से पहले
कला होती है समुंद्र कलाकार उस समुद्र का सैलाब कितना बड़ा होता है समुंदर उसकी गहराई को मापना उतना ही कठिन ऐसे ही हर व्यक्ति के भीतर समुंद्र होता है जब उस समुंदर में सैलाब आता है और समुद्र की लहरों के थपेड़े मन की सीमाओं से टकराते हैं उस एहसास को कलम के सहारे कागज पर उकेरना भी एक कला है मेरे भी मन में तूफानों का सैलाब है इसी सैलाब को अक्षरों के रूप में कलम का सहारा लेकर कागज पर बिखेरती रहूंगी