...

2 views

किस्मत......
किस्मत....
*किस्मत की धनी है आपकी बेटी *
यही शब्द कहे थे पंडित ने रीना के जन्म होने पर लेकिन क्या ये सच था।ये सच नहीं था बचपन से ही लड़के- लड़की के भेदभाव को वो सहती रही।बहुत बंदिशों में जीवन बीता। शादी होते ही ससुराल में तानों के साथ स्वागत हुआ। पति को भी पत्नी से ज्यादा अपना परिवार प्यारा था। रीना को उम्मीद थी कि बेटे और बेटी का प्यार मिलेगा लेकिन उनका झुकाव भी पिता के प्रति ज्यादा था।वो दोनों भी शादी होते ही अपने परिवार में व्यस्त हो गए।यूँ तो रीना के पास सब सुख-सुविधाएं थी बस कमी थी तो प्रेम और सम्मान की।सबकुछ होते हुए भी उसने पूरा जीवन अकेलेपन के साथ ही गुजारा। धीरे-धीरे इस अकेलेपन ने रीना को बीमार कर दिया।अब वो बिस्तर पर ही अपनी जिंदगी से जंग लड़ रही थी।उसको किसी से शिकायत नहीं थी।शिकायत थी तो उस पंडित से जिसने कहा था कि *आपकी बेटी किस्मत की धनी है*
क्या ऐसे ही होते हैं किस्मत के धनी.....?
अगर हां तो इससे तो अच्छे वो होते होंगे जो*किस्मत के गरीब होते होंगे*कम से कम अकेलेपन से तो नहीं गुजरते होंगे......!!
******* अंजली *******