...

5 views

रेलगाड़ी में सफर
आप में से अधिकतर लोगो ने रेलगाड़ी में सफर कर ही रखा होगा। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे लड़के की कहानी सुनाने जा रहा हूं, जिसका सपना था कि वह रेलगाड़ी में सफर करे।
मुंबई में एक रोहन नाम का लड़का रहता था। रोहन एक बहुत ही अमीर परिवार से संबंधित था। रोहन ने कार और हवाई जहाज में तो सफर किया था, पर उसने कभी रेलगाड़ी में सफर नहीं किया था। लेकिन उसका सपना था कि वह रेलगाड़ी में सफर करे।...