...

7 views

एक शाम तेरे संग
वो‌ एक शाम और
उसमें तेरा साथ।
****************************
आज उनसे मिलने कि बेताबी में सारा काम जल्दी समेट रहा हूं, जो‌ समान कुछ बिखरे हुए हैं वो‌ सब लपेट रहा हूं। तभी मोबाइल पर एक मेसेज आया ‌कि‌ सुनो आज मिलना‌ ज़रा मुश्किल है क्योंकि मेरे सामने पड़ा काम का ढेर है‌ तो आप मेरा इंतजार ना करना अपनी शाम खराब ना करना।। मैंने दुखी मन से एक मेसेज किया कि कोई बात नहीं तुम करो‌ काम में कर लूंगा थोड़ा आराम, यह पढ़ते ही उसने जवाब दिया कि ना होना नाराज़ समझ सकते हो तुम काम "हम मिलेंगे अब चार दिन बाद" यह सुन‌ में हुआ थोड़ा निराश लेकिन अब क्या करें यार ।।
आज कि शाम तो जैसे तैसे बित गई मानो चिड़िया दाना...