...

13 views

PULSE_एक जिंदगी
पल्स नाम सुनते ही मुंह में पानी आ गया ना,
कुछ के लिए यह टॉफी सिर्फ चटकारे भरने के लिए होगी, मेरे लिए तो यह नाम जिंदगी लगती है, इसको खाने के बाद मुझे जिंदगी का स्वरूप पता लगता है।" यह कुछ अटपटी बात लगी ना आपको, यदि आपने इसे नहीं खाया तो एक बार खा के देखिए सच में यह जिंदगी के सारे रूपों को दर्शाती है।
ऊपरी सतह जैसे मीठापन दर्शाती है वैसे ही तुरंत आम का खट्टापन आता है।
देखा जाए तो जिंदगी भी तो यही है जब सब कुछ हमारे मुताबिक चलता रहता है तो सब कुछ हमें मीठापन लगता है, और हम इस आनंद में खो जाते हैं इसके दूसरे पहलू से कहीं दूर हम अपने आप को कर लेते हैं।पर अनजान रहते हैं कि इससे दूर नहीं हम उसके और पास जा रहे हैं अर्थात आनंद भोगने के बाद ही जिंदगी का फिर एक दूसरा पहलू आता है जैसे इस टॉफी में इसके मीठेपन के बाद आम का खट्टापन आता है।
हम में से कुछ लोग उस खट्टेपन को बर्दाश्त नहीं कर पाते तो वहीं कुछ लोग इस खट्टेपन का आनंद लेते हुए आगे बढ़ जाते हैं।ठीक इसी तरह जिंदगी में भी कठिनाइयां और खट्टापन आता है -कुछ लोग इसे समझ नहीं पाते और दुखों की गहराइयों में चलते जाते_ चलते जाते और इस जाल में फंसते जाते हैं। वहीं कुछ लोग इसे जीवन का रूप समझकर हंसी_हंसी चेहरे पर मुस्कान लिए मुसीबतों के पार पहुंच जाते हैं ।
और ऐसे ही लोग जिंदगी के खट्टे_मीठे और इसके नमकीन पहलुओं को समझ कर इसका आनंद ले पाते हैं।
और बाकी जो नहीं समझ पाते वह केवल कोसते रह जाते हैं और जीवन के आनंद का भोग नहीं कर पाते।
जीवन का आनंद लीजिए,और जीवन के पहलुओं के साथ चलते रहीए_मुस्कुराते रहीए।
@merikalam75(insta I'd)
© 3gnp